भाजपा का मास्टरस्ट्रोक: किसान,कर्मचारियों और महिलाओं को तोहफा !

बजट की 7 बातें,जो इस बजट को बनाती है खास...यूं तो हर साल बजट पेश होते है लेकिन इस बार का बजट कुछ खास है...इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक शानदार बजट पेश किया गया जिसमें किसान, मध्यमवर्ग कारोबारी,महिलाओं,स्टूडेंट और डिफेंस सभी को बजट में तोहफा दिया गया है अब यह तोहफा क्या क्या है?  इस बजट के पिटारे में किस किस के लिय और क्या क्या सौगात है ? क्या है बजट की 7 खास बातें... 
  1. पहले टीवी पर एक प्रचार आता था कैडबरी का कि खुश है जमाना आज पहली तारीख है... और ऐसा लगता है जैसे ये प्रचार इसी दिन यानी 1 फरबरी के लिय ही प्रचारित किया जा रहा था, क्योंकि कल तारीख भी एक थी और आज जमाना भी खुश है....खुशी की वजह है कल पेश किया गया बजट, जिसे पेश  किया देश के कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वही पीयूष गोयल जिनके कंधों पर भारतीय रेल को जिम्मेदारी थी...
  2.  सबसे बड़ा और अहम तोहफा है, फाइनेंस सेक्टर के लिए, जिस में इनकम टैक्स की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है अगर इसे दूसरे परिपेक्ष में देखें तो 80(c)के अंतर्गत अब कोई भी ₹650000 तक अपने टैक्स को बचा सकता है, अब बात की ये 80(c)  क्या है...तो यह एक आयकर कानून है जो कि इनकम टैक्स कानून 1961 का हिस्सा है इसके तहत लोगों को डेढ़ लाख रुपए के निवेश पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है..
  3. अब सवाल है कि यह निवेश कहां किए जा सकते हैं जिससे टैक्स का दायरा को डेढ़ लाख तक और  बढ़ाया जा सकता है...तो उसका जवाब है की इसे हम म्यूच्यूअल फंड के टेक्स्ट फंड यानी कि ईएलएसएस,बैक की टैक्स सेविंग, फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, एनपीएस, पीपीएफ, जीवन बीमा पॉलिसी नेशनल सेविंग्स पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और बच्चों की ट्यूशन फीस भर सकते हैं हालांकि पहले बताए गए सभी जगहों पर धारा 80 सी लागू होता है और यह सब भविष्य में रिटर्न भी देते हैं सिर्फ बच्चों के ट्यूशन फीस को छोड़कर...अब यह भी आता है कि आप कितने बच्चों के ट्यूशन फीस दे सकते हैं इस नियम के तहत...इसका जवाब है कि आप दो बच्चों की ट्यूशन फीस पर यह छूट पा सकते हैं इसके लिए आपको फीस जो स्कूल के द्वारा आवंटित किया गया है उसका सर्टिफिकेट जमा करवाना पड़ेगा...
  4. इसके साथ-साथ स्टैंडर्ड डिडक्शन सीमा को भी अपडेट किया गया है जो पहले 40000 हुआ करता था अब वह 50000 होगा इससे अगर करदाताओं की बात की जाए तो 3 करोड़ करदाताओं को 18500 करोड रुपए का लाभ मिलेगा..
  5. इसके साथ ही पीयूष गोयल ने श्रम योगी मान धन योजना की भी घोषणा की इसके तहत असंगठित श्रमिकों को 60 सालों के बाद जब रिटायर हो जाएंगे तो उन्हें 3000 प्रत्येक महीने के हिसाब से पेंशन दिया जाएगा इसके लिए क्या करना होगा तो इसके लिए करना यह होगा कि श्रमिकों को अपने वेतन में से हर महीने ₹100 कटवाना होगा और साथ ही साथ सरकार भी ₹100 उनके खातों में जमा करेगी जिसके बाद 60 साल की उम्र के बाद उन्हें प्रत्येक महीने ₹3000 का पेंशन मिलेगा इसके साथ ही साथ सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को भी हर एक किसान तक पहुंचाने का वायदा किया है वहीं आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 50% का  बढ़ावा भी आएगा....
  6. इसके साथ साथ मोदी सरकार ने कई और योजनाओं का शुभारंभ किया जिसमे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसमें छोटे जोत के किसानों को ₹6000 की सहायता तीन किस्तों में उन्ही किसानों को दी जाएगी जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती के लिए जमीन होगी...इससे अगर बात करें सरकार पर खर्च की तो 75000 करोड रुपए इस पर खर्च आएंगे  और इससे 12 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा...
  7. हालांकि ये मोदी जी के कार्यकाल का अंतरिम बजट था नाकि पूर्णकालिक बजट क्योंकि   बजट महज आगामी 4 महीने केलिय ही बाध्य होगी क्योंकि देश मे चुनाव होने वाले हैं और इसके बाद आने वाली दूसरी सरकार की इस बजट को आगे बढाने की जिम्मेदारी होगी...
अगर मोठे तौर पर बात करें तो मोदी सरकार ने किसान और मध्यम वर्ग के उद्यमियों को बहुत राहत दी है जिससे बड़े कारोबारियों को सहायता प्रदान उनपर लगने वाले आरोपो से भी पल्ला झाड़ लिया है जोकि हो न हो आगामी चुनाव में भाजपा को फायदा ही पहुंचाएगी और सरकार सीधे तौर पर गरीब,किसान और छोटे उद्यमियों को साधने में कामयाब होगी।

- by Ankit Vishwas

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ज़िन्दगी क्या कहती है...?