Posts

Showing posts from February, 2019

भाजपा का मास्टरस्ट्रोक: किसान,कर्मचारियों और महिलाओं को तोहफा !

Image
बजट की 7 बातें,जो इस बजट को बनाती है खास...यूं तो हर साल बजट पेश होते है लेकिन इस बार का बजट कुछ खास है...इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक शानदार बजट पेश किया गया जिसमें किसान, मध्यमवर्ग कारोबारी,महिलाओं,स्टूडेंट और डिफेंस सभी को बजट में तोहफा दिया गया है अब यह तोहफा क्या क्या है?  इस बजट के पिटारे में किस किस के लिय और क्या क्या सौगात है ? क्या है बजट की 7 खास बातें...  पहले टीवी पर एक प्रचार आता था कैडबरी का कि खुश है जमाना आज पहली तारीख है... और ऐसा लगता है जैसे ये प्रचार इसी दिन यानी 1 फरबरी के लिय ही प्रचारित किया जा रहा था, क्योंकि कल तारीख भी एक थी और आज जमाना भी खुश है....खुशी की वजह है कल पेश किया गया बजट, जिसे पेश  किया देश के कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वही पीयूष गोयल जिनके कंधों पर भारतीय रेल को जिम्मेदारी थी...  सबसे बड़ा और अहम तोहफा है, फाइनेंस सेक्टर के लिए, जिस में इनकम टैक्स की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है अगर इसे दूसरे परिपेक्ष में देखें तो 80(c)के अंतर्गत अब कोई भी ₹650000 तक अपने टैक्स को बचा सकता है, अब बात की ये 80(c)