Posts

भाजपा का मास्टरस्ट्रोक: किसान,कर्मचारियों और महिलाओं को तोहफा !

Image
बजट की 7 बातें,जो इस बजट को बनाती है खास...यूं तो हर साल बजट पेश होते है लेकिन इस बार का बजट कुछ खास है...इस बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए एक शानदार बजट पेश किया गया जिसमें किसान, मध्यमवर्ग कारोबारी,महिलाओं,स्टूडेंट और डिफेंस सभी को बजट में तोहफा दिया गया है अब यह तोहफा क्या क्या है?  इस बजट के पिटारे में किस किस के लिय और क्या क्या सौगात है ? क्या है बजट की 7 खास बातें...  पहले टीवी पर एक प्रचार आता था कैडबरी का कि खुश है जमाना आज पहली तारीख है... और ऐसा लगता है जैसे ये प्रचार इसी दिन यानी 1 फरबरी के लिय ही प्रचारित किया जा रहा था, क्योंकि कल तारीख भी एक थी और आज जमाना भी खुश है....खुशी की वजह है कल पेश किया गया बजट, जिसे पेश  किया देश के कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वही पीयूष गोयल जिनके कंधों पर भारतीय रेल को जिम्मेदारी थी...  सबसे बड़ा और अहम तोहफा है, फाइनेंस सेक्टर के लिए, जिस में इनकम टैक्स की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है अगर इसे दूसरे परिपेक्ष में देखें तो 80(c)के अंतर्गत अब कोई भी ₹650000 तक अपने टैक्स को बचा सकता है, अब बात की ये 80(c)

ज़िन्दगी क्या कहती है...?

Image
हर घड़ी बदल रही है रुप ज़िन्दगी, छाव है कभी, कभी है धूप ज़िन्दगी।  ज़िन्दगी ज़िन्दगी ज़िन्दगी एक उलझी हुई पहेली हैं न ज़िन्दगी, और हम सब कहीं न कहीं इसकी किसी न किसी डोर को सुलझाने में वयस्त हैं... लेकिन क्या ये सच में सुलझती है...??? शायद न... या...शायद हाँ भी... कभी - कभी एसा होता है कि कई कोशिशों के बावजूद ये डोर  नही सुलझती है...और कभी अनजाने में ही बेगानों से जुड़ अटूट हो जाती है... विलियम शेक्सपियर कहते हैं कि मनुष्य का जीवन विचारों के चयन का एक खेल है... (selection of thoughts) तो क्या सचमें लोग खेल खेल में इसे उलझा देते हैं...? वहीं रॉबर्ट फ्रॉस्ट महज तीन शब्दों (life goes on) में जिन्दगी को  बयान करते हैं  पर क्या इतनी आसानी से...?? हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है - जिन्दगी जख्मो से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो..!!  पर दर्द का वक्त बहुत मुश्किलों से कटता है...है  न...?? फिर जिन्दगी सिर्फ कटती ही है। तो बही गालिब कहते हैं...कुछ इस तरह से जिन्दगी को आसाँ कर लिया किसी से माफी ले ली, किसी को माफ कर दिया!!! पर हर गलती क